लखीसराय, जून 19 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के शहीद स्मृति चौक के फूल के गमले को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है। असामाजिक तत्वों के द्वारा बराबर ही ऐसा कार्य किया जाता है। वाणिज्य संघ के अध्यक्ष प्रवीण राठौर ने इस आशय का आवेदन पत्र थानाध्यक्ष भगवान राम को दिया है और सीसीटीवी देखकर जांच-पड़ताल की मांग की है। इस चौक पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है। एक दुकानदार के द्वारा भी गंदा करने की शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...