मऊ, जून 3 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर शहीद स्मारक पर सोमवार को अचानक एसडीएम राजेश अग्रवाल खंड विकास अधिकारी के साथ पहुंचे। शहीद स्मारक का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सही तरीके से नहीं होने पर एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा को परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। चेताया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शहीद स्मारक परिसर पर अस्थाई दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण का भी संज्ञान लिया। निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया गया तो विधिक कार्रवाई होगी। इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी को सभी दुकानदारों को नोटिस भेजकर सूचना देने का निर्देश दिया। साथ ही पॉलिथीन के थालियो को बंद करने की अपील करते हुए जागरूक किय...