लखनऊ, अप्रैल 28 -- परिर्वतन चौक, शहीद स्मारक मार्ग, राणा प्रताप मार्ग, हनुमंत धाम मार्ग और चिरैया झील के आसपास लोगों को जाम से खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वाहनों के दबाव के कारण कई जगहों पर वाहन रेंगते रहे। परिर्वतन चौक को पार करने के लिए लोगों को जूझना पड़ा। यहां से डालीगंज पुल तक पहुंचने में काफी समय लगा। कमोबेश ट्रांसपोर्ट कर्मिश्नर कार्यालय से हनुमंत धाम मार्ग पर भी ऐसा ही हाल रहा, वाहन रेंगते हुए चले और एंबुलेंस भी फंसी रही। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सीतापुर से डालीगंज चौराहे की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया था। चिरैया झील से स्वास्थ्य भवन की ओर भी वाहनों के जाने पर रोक थी। बावजूद इसके लोगों को जाम जैसी स्थिति से जूझना पड़ा। परिवर्तन चौक पर दोपहर में स्थिति ऐसी थी कि कुछ मिन...