पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- डीडीहाट। पूर्व सैनिक संगठन ने तहसील तिराहे में स्थित शहीद स्मारक में नगर पालिका से सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग उठार्इ है। पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष शेर सिंह चुफाल ने पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल को मांग पत्र देते हुए कहा स्मारक पर सुरक्षा कार्य करवाना आवश्यक है। नपा अध्यक्ष चुफाल ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर लाल सिंह खोलिया,गिरधर बोरा,योगेश डसीला व पूर्व सैनिक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...