सीवान, अगस्त 30 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारी शुरु हो गई है। पूजा समिति अपने स्तर से पंडाल व मूर्ति का निर्माण शुरू करवा दिए हैं। शहर में निर्धारित पूजा स्थलों पर भव्य पूजा पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसी क्रम में शहर का सबसे बड़ा परिसर शहीद स्मारक चौक पर हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल व भव्य मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। कटिहार व कोलकाता के कारीगर पंडाल व मूर्ति निर्माण में लगे हुए है। मूर्तिकार पूजा पंडाल में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश जी महाराज, कार्तिकेय जी की भव्य मूर्ति के निर्माण में लगे गए हैं। शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है। श्री राष्ट्रीय दुर्गा पूजा अखाड़ा पूजन समिति के आयोजक शारदीय नवरात्र को भव्य, आकर्षक व य...