देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। प्रेमनगर तिराहे पर कारगिल शहीद के स्मारक के पुनर्निर्माण को लेकर सरकारी विभागों की लापरवाही पर उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने कड़ा रोष जताया है। महासभा की महासचिव गीता बिष्ट ने बताया कि प्रेमनगर तिराहे पर स्थित शहीद विजय सिंह भंडारी का स्मारक वर्ष 2018 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ध्वस्त कर दिया गया था। उस समय विभाग ने जल्द पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर काट रही है। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बावजूद अधिकारी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रहे हैं। हाल ही में राज्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने इस मामले को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया है। चेतावनी दी कि यदि स्मारक निर्माण की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई या जगह आवंटित नही...