लखीसराय, मई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन के पास शहीद स्थल डीएम मिथिलेश मिश्र की पहल पर नगर परिषद के द्वारा काफी सुंदर व आकर्षक बना दिया गया। अब शहीद स्थल दूर से ही देखने व वहां दो मीनट रूक कर नमन करने का मन करता है। हलांकि आगे में कुछ फुटपाथ दुकानदार अीाी भी अपने स्वार्थ सिद्वि के लिए गेट के पास दुकान लगाकर गंदगी फैला रहे है। जिससे टाईल्स टुटने व खराब होने का डर बना है। लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जिले का शहीद स्थल अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और अब बस औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है। यह स्थल उन वीर शहीदों की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे। शिलापटअ पर सुनहरे कलर से आठ शहीदों का नाम अंकित किया गया है। इन शहीदों को 1942 में अंग्रेजी हुकूमत ...