देवघर, जनवरी 29 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार शहीद स्थल रोहिणी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने को लेकर उपायुक्त ने अपने अनटाइड फंड से कुल 2.5 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। शहीद स्थल पार्क को बेहतर बनाते हुए साफ-सफाई, रंग रोगन, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, रेलिंग का कार्य, विद्युत कार्य एवं ग्रीनरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसके साथ ही डीसी ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त विशाल सागर द्वारा शहीद स्थल पार्क की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की आ...