रुडकी, अगस्त 24 -- जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम से पूर्व नगर में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। 26 अगस्त को मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संयोजक एवं पार्षद मनीष वाल्मीकि ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि शहीद स्थल वट वृक्ष सुनहरा पर बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाए। श्रद्धालुओं के इस भाव को देखते प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवा, महिलाएं-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया है। ऋषिनगर कॉलोनी के प्रधान अंकित बिरला ने बताया कि 26 अगस्त को विधि-विधान से मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर आकाश सक्सेना, विक्की लहरा, दीपक टाक, रवि भारती, दीपक धीमान, सोन...