देहरादून, दिसम्बर 25 -- मसूरी। संवाददाता विंटर लाइन कार्निवाल के तहत शहीद स्थल पर होने वाले कार्यक्रम पटरी व्यवसायियों के धरना देने के कारण स्थगित कर दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन स्थल बदलना पड़ा है। मालरोड से पटरी हटाये जाने के विरोध में पटरी व्यापारी शहीद स्थल पर विगत दिनों से धरना दे रहे हैं जिसके चलते शहीद स्थल पर विंटर लाइन कार्निवाल के कार्यक्रम नहीं हो पाए। पटरी व्यवसायी गीता जोशी ने कहा कि यहां पर कार्यक्रम करवाने के लिए पुलिस पहुंची थी लेकिन कोई नहीं हटा। उन्होंने कहा कि गत दिवस एक धरना देने वाली महिला बेहोश हो गई थीं जिसे देहरादून रेफर किया गया। सभी की रोजी रोटी पर प्रभाव पड़ा है। कहा कि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी हमारे दर्द को नहीं समझ रही। कहा कि उनके धरने पर कोई भी सभासद या नेता नहीं आये। कोमल देवी ने कहा कि पांच दिन से धरना दे रहे...