शाहजहांपुर, मई 16 -- शाहजहांपुर। महानगर में शहीद स्तंभ से शहीद पार्क तक शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद कर शहीदों पर माल्यार्पण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेना ने आतंकवाद के विरुद्ध पराक्रम और दृढ़ता का परिचय दिया है, हमारी सेनाओं ने विश्व को यह संदेश दिया है भारत अब मौन नहीं रहेगा हर स्थिति में मुंहतोड़ जवाब देगा। शौर्य तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी एक जुट आस्था शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बनी। हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में भारत माता के प्रति प्रेम दिखता है। यात्रा में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य रहे। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता , राकेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, संजीव सक्सेना,...