नैनीताल, अगस्त 16 -- नैनीताल। सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन और नैनीताल बैंक लिमिटेड की 77 वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ने जीता। उपविजेता सनवाल स्कूल, तीसरे स्थान पर सेंट जोसेफ कॉलेज और चौथे स्थान पर लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल रहा। मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के एमडी और सीईओ सुशील कुमार लाल ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया। सीआरएसटी के संदीप कुमार को 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने पर स्व. हरिकृष्ण दधीचि पुरस्कार व 2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं स्व. चंद्रलाल साह की स्मृति में वरिष्ठ खिलाड़ी सुदर्शन लाल साह और प्रो. घनश्याम लाल साह को शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां संरक्षक कैप्टन एलएम साह, नैनीताल बैंक के राजेंद्र सिंह, पद्मश्री ...