देहरादून, अक्टूबर 3 -- पौड़ी। शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के तहत सैनिक कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा विकासखंड पाबौ के तीन शहीदों के गांवों के आंगन से मिट्टी संग्रहित की जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, सीडीओ गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन रावत सहित बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...