आगरा, मई 12 -- पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिक व नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सोमवार को शहर की गांधी मूर्ति पर भारतीय शहीद हुए अपने वीर जवानों और जान गंवाने वाले अपने नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने कैंडिल जलाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान मुनेंद्र सिंह राजपूत, ठाकुर विमल कुमार, कमल गुप्ता, दीप कुमार पाण्डेय, नूर मोहमद नूरी, मास्टर चमन टेलर, सत्य प्रकाश गुप्ता, अर्चिका मिश्रा, एसएस खान, डाक्टर मुहम्मद मियां,...