नैनीताल, फरवरी 28 -- नैनीताल। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल की ओर से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विज्ञान के लोकव्यापीकरण व विद्यार्थियों को विज्ञान गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए दिया गया। एसएसजे विवि अल्मोड़ा के पूर्व कुलपति व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एनएस भंडारी ने उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मेहता वर्ष 1989 से विज्ञान के प्रचार-प्रसार एवं विज्ञान मॉडल निर्माण में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनके निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिताओं में कई बार प्रतिभाग किया ...