लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, विशेष संवादादता प्रदेश सरकार ने शहीद सैनिकों के मृतक आश्रितों की श्रेणी में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब शहीदों के भाई भी मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी पा सकेंगे। यह फैसले को सोमवार को कैबिनेट बाई-सर्कुलेशन के जरिये मंजूरी दे दी गई। प्रदेश में कई ऐसे मामले हैं जहां शहीद अविवाहित थे और उनके भाई उन्हीं पर आश्रित थे। कुछ ऐसे भी मामले थे जहां पत्नी अनुकंपा पर नौकरी पाने के या तो योग्य नहीं थीं या फिर भाई की मौत के बाद छोटे भाई से विवाह हो गया था। ऐसे मामलों में अनुकंपा पर नौकरी देने में नियम आड़े आ रहे थे। इन पर विचार करते हुए सरकार ने भाइयों को भी पात्रता की श्रेणी में शामिल कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...