कोटद्वार, जून 6 -- कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा ग्रीन आर्मी उत्तराखंड संगठन के सहयोग से शुक्रवार को रेलवे परिसर में आपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पहले कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के नेतृत्व में परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए नगर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया। तत्पश्चात ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में रेलवे परिसर में जामुन, नीम अमलतास आदि पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी रक्षा तथा निराई-गुड़ाई करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कड़क पहाड़ी संस्था के अध्यक्ष बबलू नेगी, ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी, संदीप बिष्ट, अंचल कुमार अग्रवाल, अनीता रावत, आरोही नेगी, अथर्व नेगी, शिवानी, अमित बलोदी और नीरज ढ़ौंडियाल आदि उपस्थि...