अयोध्या, मई 30 -- सोहावल। दि आयुष्मान फाउंडेशन ने भारतीय सेना और शहीद सैनिकों को समर्पित सुच्चितागंज स्थित एक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गुरुवार को आयोजित इस शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जवानों की स्मृति को जीवंत रखना और जरूरतमंदों को रक्त की सहायता प्रदान करना था। फाउंडेशन के संस्थापक पवन पटेल ने बताया कि संस्था पिछले 6 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है। शिविर में चौकी प्रभारी चन्द्रहास मिश्रा व समाजसेवी राजेश चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्तदाताओं में अभिमन्यु यादव, बद्री वर्मा, शिवमंगल सिंह, विश्वजीत, गौरव सिंह शामिल थे। मेडिकल टीम में डॉ. बीनू सिंह, डॉ. ममता खत्री, डॉ. विंदेश्वरी प्रसाद और डॉ. प्रिया तिवारी तथा कार्यक्रम में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, श्रीचंद कौशल, बा...