मुरादाबाद, मई 12 -- भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में सोमवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहिया पार्क में दीप प्रज्वलन किया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में देश के कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं। सोमवार की रात उनकी याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित लोहिया पार्क में राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन लेकर शोक श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद, जिला सचिव संजीव सिंघल, नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी, अबरार सैफी, शमीम चौधरी, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...