मेरठ, मई 13 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सोमवार शाम जिला और महानगर कांग्रेस के बैनर तले अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेसियों ने दीपक जलाकर भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस बुढ़ाना गेट स्थित शहीद मंगलपांडे की प्रतिमा पर एकत्र हुए। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसी हापुड़ रोड स्थित इंदिरा चौक पर एकत्रित हुए। दोनों स्थानों पर एक दीपक शहीदों के नाम जलाया गया। शहीद भारतीय जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि देश एकजुटता के साथ खड़ा है। श्रद...