गया, अप्रैल 3 -- औरंगाबाद संसद अभय कुशवाहा ने लोकसभा में रखी मांग गया, कार्यालय संवाददाता। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अभय कुमार सिन्हा ने परैया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद सूबेदार संतोष कुमार रेलवे स्टेशन करने की मांग की है। सांसद ने कहा शहीद सूबेदार संतोष कुमार, परैया अमोखर गांव के निवासी थे। वे भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी निभाते हुए 16 फरवरी 2025 को लेह-लद्दाख (जम्मू-कश्मीर) में एक विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए। उनका सर्वोच्च बलिदान पूरे देश के लिए गर्व की बात है और उनके सम्मान में यह नामकरण आवश्यक है। ताकि उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहे और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिले। औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि नामाकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान...