जमुई, फरवरी 21 -- खैरा । निज संवाददाता हरणी पंचायत के नेगड़ी टाँड़ गांव में शहीद सुनील मुर्मू की सातवीं पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके स्मारक पर ग्रामीण एवं गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने एवं सुनील मुर्मू की पत्नी जूलिया हेंब्रम ने स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित किया। नेगड़ी टाँड़ के ग्रामीण भी एक-एक कर फूल माला चढ़ाई। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों के बीच कहां की सुनील मुर्मू की शहादत देश के जवानों नेगड़ी टाँड़ के गांव वालों एवं समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है । वह एक वीर जवान था अपने समाज में जब भी जवानों की चर्चा होती है तो सुनील मुर्मू की चर्चा अवश्य होती है। कार्यक्रम के बाद स्थानीय ग्रामीण व विधायक कर्माटांड़ मैदान पर पहुंचे जहां दरिमा एवं...