रांची, जून 18 -- मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद सुनील धान के परिजनों को मदद राशि दे दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार हर सुख-दुख में शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है। झारखंड हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा। सीएम आईआईडी विस्फोट में शहीद हुए जवान सुनील धान के परिजनों से मंगलवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात के दौरान संवेदना व्यक्त कर रहे थे। झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा स्थित कांटी पोहरा टोली से मिलने पहुंचे शहीद के परिजनों से हेमंत ने कहा कि झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के जवान सुनील धान के सर्वोच्च बलिदान को हम नमन करते हैं। सीएम से मिलने वालों में शहीद की माता फगनी उराइन, पत्नी गंदरी धान समेत अन्य थे। सीएम ने शहीद की पत्नी से कहा कि प्रावधान के तहत आप चाहें तो अनुकंपा पर सरकारी नौकरी कर सक...