बेगुसराय, मई 6 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में शहीद हुए बरौनी प्रखंड के अमरपुर निवासी आर्मी जवान शहीद सुजीत कुमार के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अमरपुर गांव में मौजूद हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद सुजीत कुमार का राजकीय सम्मान के साथ सिमरिया गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया। इधर, शहीद सुजीत का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव अमरपुर आने की सूचना पर राजेन्द्र पुल स्टेशन के सामने स्थित नवनिर्मित सिमरिया गोलंबर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां से हजारों की संख्या में बाइक सवार युवा हाथ तिरंगा झंडा लिए शहीद सुजीत कुमार अमर रहे का नारा लगा रहे थे। सिमरिया धाम से जुलूस शुरू होकर चकिया, मल्हीपुर चौक, बीहट, जीरोमाइल, गढ़हरा होते हुए सुजीत के पैतृक गांव अमरपुर पहुंचा। वहां ग्रामी...