बेगुसराय, मई 10 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के रामवरण में ड्यूटी के दौरान पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में शहीद हुए बरौनी प्रखंड के अमरपुर गांव के झपस राय के 40 वर्षीय सुजीत कुमार के परिजनों से मिलने शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा प्रदेश नेता सुनील राम, केशव शांडिल्य, राहुल राज, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी, विक्की पटेल आदि ने संवेदना व्यक्त की। वहीं, शुक्रवार को ही सुजीत के पैतृक गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद सुजीत की पत्नी सिंधु कुमारी, पुत्री संध्या कुमारी, सोनम कुमारी व पुत्र किंसु कुमार को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने सुजीत को उचित सम्मान दिलाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्...