बेगुसराय, मई 20 -- बेगूसराय/सिमरियाधाम, हिटी। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बरौनी प्रखंड के अमरपुर गांव के शहीद सुजीत कुमार एवं नावकोठी छतौना के शहीद पवन पंडित की शहादत को नमन करते हुए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने दोनों शहीदों के पैतृक निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा सीमा पार की गई साहसिक कार्रवाई में दुश्मन देश को करारा जवाब देते हुए ये दोनों जवान वीरगति को प्राप्त हुए। इस गुप्त सैन्य अभियान ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर न केवल लगाम लगाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत अब केवल सहन करने वाला नहीं, बल्कि हर हमले का जवाब देने में सक्षम और तत्पर है। शहीद सुजीत कुमार एवं शहीद पवन पंडित ने ऑपरेश...