लातेहार, जुलाई 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत लुकुईयां ग्राम में शहीद सुकरा उरांव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का समापन शुक्रवार को किया गया। फाइनल मुकाबले में चीता 11 खलारी और टोप्पो ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें टोप्पो ब्रदर्स ने दो गोल से फाइनल मैच जीत कप पर कब्ज़ा जमाया। इसके पूर्व समापन कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया गया। फिर राष्ट्रीय गान की धुन से फाइनल का भव्य शुभारंभ हुआ। कमिटी की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस प्रतियोगिता के आयोजन में अपना सहयोग दिया। वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के सहयोग पर कमेटी ने साधुवाद दिया। फाइनल मुक़ाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों क...