गिरडीह, मई 19 -- पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज निवासी बीएसएफ जवान शहीद सीताराम उपाध्याय के सातवें शहादत दिवस पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। पैतृक गांव पालगंज मे पूजा आराधना कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शहादत दिवस पर गांव के ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद सीताराम उपाध्याय अमर रहे व देशभक्ति नारे भी लगाए गए। बताया जाता है कि सात वर्ष पूर्व 18 मई 2018 को पालगंज निवासी बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय भारत-पाकिस्तान सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान को प्राप्त हो गए। कम उम्र में ही सीताराम उपाध्याय ने भारत पाक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए दुश्मन की गोली सीने में खाकर देश के लिए कुर्बानी दी थी। सीताराम उपाध्याय देश के दुश्मन से लड़ते हुए शहादत को प्राप्त किया था। सीतारा...