एटा, नवम्बर 10 -- नूहखेड़ा। रविवार की देर शाम क्षेत्र के गांव नगवाई में सीआरपीएफ जवान राजेश यादव का शव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। हर आंख नम थी। समूचे गांव मे मातम छाया हुआ था। सीओ,तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा सैनिक टुकड़ी मौजूद रही। अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई। झारखंड राज्य के चाईबासा छोटानागरा सीआरपीएफ में राजेश यादव दरोगा पद पर तैनात थे। इनकी शनिवार को कैंप ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ साथ समूचे गांव मे मातम छा गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के हर व्यक्ति की आँख नम है। रविवार को शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से सैंकड़ों लोगों का गांव में तांता लगा रहा। देर रात पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा। हाथरस जनप...