गिरडीह, अगस्त 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड के धर्मपुर निवासी किशोर मुर्मू के पुत्र संजय कुमार मुर्मू (29) बीते 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आए त्रासदी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो गया। ज्ञात हो कि शहीद सीआईएसएफ जवान संजय कुमार मुर्मू ओडिशा के पारादीप के यूनिट पीआरए में तैनात था जहां से टेम्पररी ड्यूटी के तौर पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ 535 कंपनी मचैली माता मंदिर चिकोटी गांव में भेजा गया था। जवान के शहादत की आधिकारिक पुष्टि 16 अगस्त को की गई। इधर घटना के बाद जहां पूरे प्रखंड में अपने लाल के शहीद पर गर्व है वहीं अल्पायु में अपनो से बिछुड़ने से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ज्ञात हो कि संजय की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। संजय स्नातक की पढ़ाई करने के बाद सीआई...