शामली, मई 31 -- गाजियाबाद के थाना क्षेत्र मसूरी अंतर्गत गांव नाहल में गत रविवार देर रात लूट के वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गई नोएडा पुलिस टीम पर बदमाशों के साथियों द्वारा किए गए अचानक हमले में शहीद हुए गांव बधेव निवासी सिपाही सौरभ कुमार की शुक्रवार को रस्म तेहरवी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास देहात क्षेत्रों से पहुंचे गणमान्य लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव बधेव में शहीद सिपाही सौरभ कुमार की रस्म तेहरवी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सवेरे हवन यज्ञ और शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा में शहर तथा आसपास देहात क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने शहीद सिपाही के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।...