मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। बीएसएफ के शहीद जवान की बेटी से साइबर ठगों ने साढ़े 3 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगों ने बेटी को पिता की पेंशनर्स को गैलेंट्री ग्रांट दिलाने का लालच देकर ठगी की। खालापार थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खालापार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी विदुषी मलिक के पिता तेजपाल सिंह मलिक सीमा सुरक्षा बल में जवान थे। वह 26 सितंबर वर्ष 1999 को शहीद हो गए थे। पीड़िता विदुषी मलिक ने बताया कि उसके मोबाइल एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बीएसएफ में जवान बताते हुए कहा कि तेजपाल सिंह मलिक के गैलेंट्री ग्रांट में इश्यू हुआ है, जिसके 3.70 लाख रुपये हैं। यह मामला निरस्तीकरण कोष में पड़ा है। वहीं शहीद की वीरांगना को वर्ष 2023 से 2026 तक हर साल लगभग 3 लाख 70 हजार रुपये मिलेंगे।...