कानपुर, जून 21 -- कानपुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को कहा कि वे शहीद मेजर सलमान खान के नाम पर रखे गए झकरकटी बस अड्डे का नाम अब तक न बदले जाने का मामला लोकसभा में उठाएंगे। वर्ष 2006 में शासनादेश होने के बाद भी न तो बस अड्डे पर मेजर सलमान के नाम से बस अड्डे का नाम बदल कर बोर्ड लगाया गया और न ही हाईवे पर संकेतक बदले गए। देश के लिए शहीद होने वाले मेजर का मामला है। इसे हर स्तर पर उठाया जाएगा। इस संदर्भ में कर्मचारी नेता ने उन्हें एक मांगपत्र सौंपा जिसमें इस संदर्भ में पूरा ब्योरा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...