शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- शहीद सिपाही सरज सिंह की शहादत की स्मृति में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों व परिजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सरज सिंह जनपद के थाना बंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अख्तियारपुर के निवासी थे। वे स्वर्गीय विचित्र सिंह के पुत्र एवं तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दोनों बड़े भाई गुरप्रीत सिंह व सुखबीर सिंह भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। सरज सिंह ने 20 वर्ष की आयु में वर्ष 2015 में भारतीय सेना जॉइन की थी। उन्हें 11 सिख रेजीमेंट में नियुक्त किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पत्नी, पिता सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उमेश सिंह चौहान, मोहम्मद तारीख, सोबरन सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, सरताज, अमर सिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार, धर...