जमशेदपुर, फरवरी 24 -- महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर 23 मार्च को नमन परिवार की ओर से आयोजित दसवीं शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक की गई। अध्यक्षता नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की। बैठक में मुख्य वक्ता नमन के संरक्षक एवं वरिष्ठ यूनियन नेता राकेश्वर पांडे ने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के संघर्ष को उजागर करने के साथ-साथ हर नागरिक में राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम है। नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह यात्रा भारत की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य राष्ट्रवाद, भारतीयता और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन सभी ता...