हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को जिला मुख्यालय परिसर से शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मान देना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के दो वीर शहीदों नायक प्रदीप कुमार ग्राम गदरजुड़ा, मंगलौर और शहीद हवलदार सोनित कुमार सैनी ग्राम धनौरा, रुड़की के परिवारों को 5 अक्तूबर को गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर, लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के तहत 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक प्रदेशभर में शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी एकत्र की गई है। इसी कड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने वीर नारियों को विभागीय वाहन से रोशनाबाद लाकर यात्रा में सम्मिलित किय...