आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- जहानागंज, संवाददाता। जहानागंज बाजार से भगत सिंह सेवा संस्थान द्वारा निकाली ग शहीद सम्मान यात्रा का कुंवर सिंह उद्यान में पहुंचने पर गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारे से गुंज उठा। जहानागंज बाजार से निकली शहीद सम्मान यात्रा के दौरान वीर कुंवर सिंह की मिट्टी से भरा कलश यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों को समर्पित कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा कुंवर सिंह उद्यान में स्थापित करने की मांग को एक बार पुन: फिर से उठाया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा न केवल वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस और बलिदान की यादगार रहेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश दास, आलोक सिंह, देवनाथ सिंह ...