सीवान, सितम्बर 15 -- महाराजगंज, हिंदुस्तान टीम। प्रखंड के बंगरा गांव के देव शरण सिंह स्मारक परिसर में रविवार को स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह के सौजन्य से नव निर्मित शहीद सम्मान भवन के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। उदघाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सवर्ण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, प्रो डॉ अभय कुमार सिंह व आयोजन समिति के अध्यक्ष ई सुगेंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि देश के सपूतों व आजादी के दीवानों की याद में निर्मित यह भवन आजादी के शहीदों को समर्पित है। सांसद ने बताया कि शहीद सम्मान भवन सभी सुविधाओं से युक्त है। ...