हापुड़, दिसम्बर 7 -- क्षेत्र के गांव लुहारी में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सतपाल सिंह की मूर्ति का अनावरण किया, इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्थल पर आयोजित हवन पूजन में भाग लिया उसके उपरांत जनसभा में पहुंच कर अपना संबोधन किया। रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री तथा लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में पहुंचे। जहां उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सतपाल सिंह की मूर्ति का विधि विधान के साथ अनावरण किया। इस दौरान जयंत चौधरी ने शहीद स्थल पर आयोजित हवन पूजन में भाग लिया। उसके बाद जनसभा में पहुंचकर उन्होंने मौजूद हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े गर्व की बात है कि कारगिल युद्ध में अपने प्राण...