भागलपुर, मई 22 -- राजद नेताओं ने बुधवार को शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार मौजूद थे। नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद संतोष ने शौर्य, पराक्रम और साहस का बलिदान दिया। पूरा देश उनके देश प्रेम की भावना को नमन करता है। बताया, गुरुवार को बिहार प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शहीद संतोष के घर इस्माईलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव में पांच बजे आएंगे और उनके परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...