नैनीताल, अक्टूबर 1 -- गरमपानी, संवाददाता। जिला स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा के तहत बुधवार को रातीघाट से कैंची तक यात्रा निकाली गई। इस दौरान वीर बलिदानी सैनिक लांस नायक संजय सिंह बिष्ट (सेना मेडल) के जन्म स्थान रातीघाट से मिट्टी लेकर कलश में रखी गई। जिसे लैंसडाउन में सैन्य धाम बनाने के काम में लाया जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड से आयोजित शहीद सम्मान यात्रा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रमेश सिंह अधिकारी की देखरेख में हुई। मिट्टी की पूजा अर्चना के बाद शहीद के परिवारजनों ने मिट्टी को कलश में रखा। स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों और लोगों शहीद बिष्ट के माता-पिता, भाई और परिवार के सदस्यों का सम्मान किया। देश की रक्षा करते हुए 23 नवंबर 2023 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान संजय बिष्ट ने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया गया था। विधायक सरि...