कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया के शहीद शशिंद्र कुमार शर्मा की पुण्यतिथि पर कोबरा 203 बटालियन की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कोबरा 203 के डिप्टी कमांडेंट रविकिरण, एनसीसी 45 झारखण्ड बटालियन से सूबेदार घसीटा राम, शहीद शशिंद्र कुमार शर्मा की माता शारदा देवी, नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार आदि ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित शहीद शशिंद्र कुमार शर्मा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं के एसएच यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं निर्देशक विशाल सिंह ने बताया की इस स्थान पर दिन में श्रद्धांजलि एवं संध्या में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष उक्त आयोजन में जिले के कई जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद स्मारक स्थल की सौंदरीकरन को ले कर बड़े बड़े वादे किए गए थें पर आज भी शह...