धनबाद, अगस्त 3 -- सिजुआ। टाटा सिजुआ 12 नंबर पैतृक गांव तेतुलमुड़ी व तेतुलमारी शक्ति चौक में शनिवार को क्रांतिदूत शहीद शक्तिनाथ महतो की 77वीं जयंती मनाई। लोगों ने प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। शहीद शक्ति के विचारों पर चलने व उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। शहीद शक्ति के पुत्र मनोज महतो ने लाल व हरा मैत्री झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात शहीद की पत्नी सूची देवी व पुत्री अंजना देवी सहित अन्य परिजनों ने प्रतिमा की गंगा जल व दूध से स्नान कराकर पूजा की। शक्ति चौक में इप्टा के कलाकार नासिर व विष्णु ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। टुंडी विधायक मथुरा महतो ने तेतुलमारी कुष्ठ आश्रम में रोगियों के बीच खाद्य सामग्री व कपड़े का वितरण किया। वहीं स्मारक समिति ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। तेतुलमुड़ी व शक्ति च...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.