धनबाद, जुलाई 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। शहीद शक्तिनाथ महतो की 78 वीं जयंती समारोह 2 अगस्त को मनाने को लेकर शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी शक्ति चौक, टाटा सिजुआ 12 नंबर व उनके पैतृक गांव तेतुलमुड़ी बस्ती में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस संबंध में समिति की एक बैठक तेतुलमारी शक्ति चौक में हुई। जिसमें जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। समारोह में टाटा व बीसीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विभिन्न यूनियनों व दलगत नेताओं समेत समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तेतुलमारी शक्ति चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होना है। झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए जाए...