सीवान, जुलाई 24 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर बुधवार को स्थानीय जंक्शन से गुजरने वाली शहीद व बाघ एक्सप्रेस में क्षमता से कई गुना परीक्षार्थी भरकर अपने घर की ओर लौटे। परीक्षा समाप्ति के बाद से ही स्थानीय जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिलने लगी थी। कुछ ही देर बाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी भीड़ लग गयी। सभी परीक्षार्थियों की कोशिश रही कि किसी तरह पहली ट्रेन से अपने घर की ओर लौट जाएं। बताया गया कि जंक्शन से डाउन की ओर जाने वाली अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14674 और काठगोदाम से हाबड़ा को जाने वाली ट्रेन नंबर 13020 बाघ एक्सप्रेस में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी। शहीद एक्सप्रेस दोपहर के करीब 2.50 बजे प्लेटफार्म पर पहुंची और 3.8 बजे अगले स्टेशन के लिए रवा...