देहरादून, फरवरी 18 -- पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए दून के मेजर विभूति ढौंडियाल को छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मंगलवार को शहीद ढौंडियाल के घर पर गए और उनकी माता सरोज ढौंडियाल को सम्मानित किया। धस्माना ने कहा कि शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का महान बलिदान अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद का चिर स्थाई बनाए रखने के लिए देवभूमि मानव संस्थान विकास ट्रस्ट हर साल 14 से 18 फरवरी तक देहरादून में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इस टूर्नामेंट के माध्यम से मेजर ढौंडियाल और मेजर चित्रेश बिष्ट को याद किया जाएगा। मालूम हो कि पुलवामा अटैक के बाद जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात मेजर चित्रेश बिष्ट...