गुमला, फरवरी 14 -- बसिया प्रतिनिधि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर विजय सोरेंग का छठा शहादत दिवस 14 फरवरी को कुम्हारी उच्च विद्यालय में सीआरपीएफ द्वारा मनाया जाएगा। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में विजय सोरेंग वीरगति को प्राप्त हुए थे। सीआरपीएफ बल संख्या 933180149 के हवलदार जीडी विजय सोरेंग का जन्म 12 मई 1974 को बसिया फरसामा में हुआ था। उन्होने प्रारंभिक शिक्षा फरसामा स्कूल से प्राप्त की और कुम्हारी उच्च विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण किया। चार मई 1993 को उन्होंने सीआरपीएफ में सेवा जॉइन की और देशभर में विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे।14 फरवरी 2019 को विजय सोरेंग सहित कई अन्य जवान जम्मू ट्रांजिट कैंप से केरिपुबल की काफिले के साथ श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे। अपराहन करीब 3.10 बजे जब काफिला लाथपोरा पुलवामा ला...