महाराजगंज, अप्रैल 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को हुए अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान विजय कुमार की 15वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव ठूठीबारी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रयागराज सीआरपीएफ से पहुंचे एएसआई वशिष्ठ यादव और कांस्टेबल बलवंत यादव ने यूनिट की ओर से शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में शहीद के पिता, राधाकुमारी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक महेश प्रसाद, बड़े भाई एवं ग्राम प्रधान अजीत कुमार, कोतवाली के एसएसआई प्रवण ओझा, विनय पांडेय, असलम राईन, वसीम राईन, दिनेश कुमार रौनियार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों और ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इ...