प्रयागराज, नवम्बर 8 -- शहीद वाल पर शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम के सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित स्कूली बच्चों तथा गणमान्य लोगों ने शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद वाल पर 1919 से 1942 से स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े शहीदों को लेकर स्कूली बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत के वीर शहीद लोग कभी गुलाम नहीं थे। उन्होंने डटकर मुकाबला किया था। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने कहा मैं आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा। यह कथन यही दर्शाता है कि भारत कभी गुलाम नहीं था, सिर्फ इतिहासकारों ने हमारी संस्कृति को विकृत कर हमें पढ़ाया, जो कि गलत है। इस मौके पर डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. बबली द्विवेदी, राजेश मिश्रा, प्रभा...