गुमला, दिसम्बर 7 -- सिसई (गुमला)। कॉलेज रोड स्थित शहीद लोहरा उरांव कॉम्प्लेक्स में रविवार को समाजसेवी अरविंद उरांव की अध्यक्षता में शहीद लोहरा उरांव स्मृति सरना समिति की बैठक हुई। बैठक में शहीद की स्मृति में तीन दिवसीय कैश मनी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें अरविंद कुजूर को अध्यक्ष, विकास उरांव को कोषाध्यक्ष, सत्यनारायण उरांव को सचिव तथा सीता उरांव को खेल मंत्री बनाया गया।समिति ने सर्वसम्मति से 19 से 21 दिसंबर तक थाना मैदान में टूर्नामेंट कराने की तिथि तय की। अरविंद उरांव ने बताया कि टूर्नामेंट भव्य स्तर पर आयोजित होगा और कुल 50 टीमों की एंट्री ली जाएगी। उन्होंने इच्छुक टीमों से कॉलेज रोड स्थित शहीद लोहरा उरांव कॉम्प्लेक्स में संपर्क कर नामांकन कराने की अपील की।

हिंदी...